उत्तराखण्ड , 18 जनवरी 2022
बीजेपी विधायक के बिरोध का एक छोटा सा वीडियो
बीजेपी की सत्ता में वापसी के लिए इसबार अपने ही विधायक राह में रोड़ा बन रहे है , भले ही बीजेपी की नीतियों का जनता समर्थन कर रही हो लेकिन विधायको के कारनामे से जनता परेशान दिखाई दे रही है , हालांकि अभी टिकट भी नही बंटे उससे पहले ही कई विधायको का बिरोध होना सुरु हो गया है , ऐसा ही एक वीडियो आज सामने आया है जिसमे उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक केदार रावत का जन सम्पर्क के दौरान सरनोल गाँव के लोगो ने जम कर विरोध किया इस दौरान विधायक से स्थानीय लोगो की झड़प भी हुई हालाँकि तीखी नोक झोंक होने के बाद जब मामला बढ़ता दिखाई दिया तो विधायक ने अपनी इज्जत बचाते हुए वंहा से रफूचक्कर होने में ही भलाई समझी ,
भाजपा ने सत्ता वापसी के लिए एंडी से चोटी का जोर लगा दिया है , बीजेपी प्रदेश की जनता के बीच मोदी सरकार के 7 सालों व राज्य सरकार के 5 सालों के कार्यो को लेकर जनता के बीच जा रही है वही अपने विधायकों के व्यक्तिगत बिरोध के कारण बीजेपी की स्थिति डामाडोल हो रही , यही बजह है कि अब बीजेपी ने जनता की नब्ज टटोलते हुए ऐसे विधायको का टिकट काटने का मन बना लिया है जिनका बिरोध हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसबार भाजपा 10 से 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है।