देहरादून, 7 जनवरी 2022,
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक मामले में हरीश रावत का नया बयान सामने आया है, हरीश रावत ने कहा कि उनके बयान को पूरी तरह सुन लिया जाए जिसमें वह सुरक्षा एजेंसियों को यह कह रहे हैं ,कि सभी चीजों को सुरक्षा के लिहाज से देख लिया जाता , और 50 किलोमीटर के दायरे में आन्तरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही बीएसएफ की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए हालांकि हम इसे सामूहिक चूक मानते है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एजेन्सियां भी इसकी जिम्मेदार है, इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा अगर प्रधानमंत्री का काफिला आधे घंटे बाद भी शुरू होता तो कोई बादल नहीं फट पड़ता कोई बम नहीं फुट पड़ता। हरीश रावत ने कहा उनके पूरे बयान को लोग सुने और फिर भी अगर लोगों को लगता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कुछ गलत कहा है तो वह पूरे देश से क्षमा मांगने के लिए भी तैयार हैं।