देहरादून 15 जनवरी 2022
दिल्ली। लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। रोक की मियाद 15 जनवरी यानि आज तक थी जिसे अब और 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
22 जनवरी के बाद अब कोरोना के आंकड़ों को देखकर चुनाव आयोग अगला आदेश जारी करेगा। गौरतलब है कि चुनावों की तारीखों का ऐलान करते समय चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि अभी कोरोना को देखते हुए 15 जनवरी तक चुनावी रैली और रोड शो पर पाबंदी लगाई जा रही है और 15 जनवरी को फिर से कोरोना के हालत पर समीक्षा की जाएगी और इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि पाबंदी रहेगी या फिर हटेगी। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा था कि राजनीतिक दल और कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं।