2017 में पुरोला से निर्दलीय प्रत्याशी रहे दुर्गेश लाल कांग्रेस छोड़ फिर हुए भाजपाई राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कराई ज्वाइनिंग
उत्त्तराखण्ड में टिकट बंटवारे से पहले जोड़ तोड़ की राजनीति हुई तेज। जिसके चलते आज भाजपा से बगावत कर 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पुरोला विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दुर्गेश लाल ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है, अभी कुछ दिनों पहले ही पुरोला से मौजूदा कांग्रेस विधायक राजकुमार ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने से बदलते राजनीतिक समीकरण के अनुसार टिकट की आस में दुर्गेश लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन तत्कालीन बदलते राजनीतिक परिदृश्य के अनुसार आज भाजपा में दुर्गेश लाल की वापसी हो गयी है , माना ये जा रहा है कि दुर्गेश लाल पुरोला विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हो सकते है , यँहा आप को बता दे कि दुर्गेश लाल को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पिछले चुनाव में 14 हजार मत प्राप्त हुए थे।