देहरादून।
चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है यही बजह है कि मात्र 10 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 2लाख 61हजार के पर पहुँच गयी है , वंही यात्रा के दौरान मारने वाले श्रद्धालुओं की बात करे तो कल शाम तक 27 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि एक श्रद्धालु की आज सुबह केदारनाथ में मरने की सूचना है वंही इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया अभी तक सभी धामों में जो मौते हुई है उनमें से एक भी मौत हमारे स्वास्थ्य केन्द्रों में नही हुई है जो भी मौतें हुई है यात्रा मार्ग के बीच मे ही हुई है या हेलीकॉप्टर से उतरते ही हुई इसलिए इन मौतों की जिम्मीदरी हेल्थ विभाग की नही है , इसके साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया स्वस्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए गए है यात्रा रूट पर हेल्थ पोस्ट बनाई गई है और स्टाफ की तैनाती की गई है जिसमे से 133 सामान्य चिकित्सक, 24 फिजिशियन, 12 हड्डी रोग विशेषज्ञ, व 65 फार्मशिस्ट की नियुक्ति की गई है इन सभी की चारोधामो में 15 दिनों के रोस्टर में डियूटी लगाई गई है इसके साथ ही सभी जगह अतिरिक्त एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।