देहरादून।
उत्तराखंड में पिछले दिनों अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ मजारों पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया.. इसी को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर सांप्रदायिक माहौल तैयार करने का आरोप लगाया है… बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने मजारों पर हो रही कार्यवाही को चिंताजनक बताते हुए भविष्य में मंदिर मठ और आश्रमों की भी जांच की मांग उठने की बात कही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का बयान आज राजनीतिक रूप से चर्चाओं में रहा, दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है कि सरकार एक तथाकथित संत की चिट्ठी पर बाहर से आने वाले एक धर्म विशेष के लोगों की जांच कराने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है और मजारों पर जांच को लेकर जो कदम उठाया गया है वह चिंताजनक है.. खास बात यह है कि जिस तरह से सरकार की तरफ से कार्यवाही की जा रही है, उसके बाद मंदिर मठ और आश्रमों की भी जांच करने की मांग कुछ लोग उठा सकते हैं।
बाइट करण मेहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के इस बयान को लेकर राजनीतिक रूप से चर्चाएं तेज है वह खास तौर पर भाजपा ने इस पर जोरदार पलटवार किया है। भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने इस पर बयान देते हुए साफ किया है कि कांग्रेस अपनी इसी सोच के कारण आज जमानत जप्त करवा रही है कांग्रेस को हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। कांग्रेस इस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति करके आज राजनीतिक रूप से हाशिए में पहुंच गई है।