देहरादून।
सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना, फिल्म निर्माता और अभिनेत्री आरूषी ‘‘निशंक’ ने डोईवाला में बी॰एस॰एफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों को राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि जवान देश की सुरक्षा के लिए इस पावन त्योहार पर भी अपने घरों या बहनों के पास नहीं जा पाते है। घरों से दूर रहते देश की सुरक्षातंत्र का हिस्सा, चाहे वह आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवान हों या फिर पुलिस के, इस राखी के मौके पर किसी की भी कलाई सूनी नहीं होनी चाहिए। उनको अपनों से दूर रहने खास करके बहन की कमी नहीं खलनी चाहिए, इसी मकसद से आरूषी ‘निशंक’ ने जवानों को राखी बाँधी। उनका मानना है कि जब हम आराम से सो रहे होते है तो हमारे जवान भाई सेना मे तैनात होकर हमारी रक्षा करते है तो ऐसे मे मेरे लिए बहुत जरूरी है कि मैं उनको रक्षा का सूत्र बाँधकर रक्षाबंधन का त्योहार उनके साथ ही मनाऊ।
आरूषी ‘निशंक’ बताती है कि सेना के कठिन जीवन से वो बहुत अच्छे से परिचित है क्योंकि उनकी छोटी बहन भी सेना मे है और अभी उनका जो नया म्यूज़िक वीडियो आ रहा है ‘‘तेरी गलियों से’’ जो कि टी-सीरिज़ का है जिसको जुबिन नौटियाल ने गाया है और गुरमीत चौधरी जी जिनमें उनके साथ है, उसमें भी उन्होंने शूट करते हुए उन सेना जीवन की कठिन परिस्थितिओं को महसूस किया है । उस त्याग को उस बलिदान को और प्यार को महसूस किया है तो ऐसे मे वह इन परिस्थितिओं को महसूस करती है। यहाँ बता दे सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री आरूषी ‘निशंक’ का नया अलबम ‘‘तेरी गलियों से’’ आगामी 11 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है।
आरूषी कहती है कि ‘तेरी गलियों से’ अलबम युवावस्था के प्यार तथा त्याग का एक जोशिला गाना है, जो सेना की पृष्टभूमि पर आधारित है। आरूषी जी की छोटी बहन सेना में मेजर है इसलिए इन परिस्थितयों को आरूषी बेहतर ढंग से आत्मसात कर पाई हैं। यह गाना दर्शकों और श्रोताओं के दिल से जुड़ता है, इसलिए निष्चित रूप से इसे बहुत ही पसंद किया जाएगा।
ज्ञात हो कि आरूषी निषंक एक प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना होने के साथ-साथ समाज सेवी और फिल्म निर्माता भी है। अपनी पहली विडियो अलबम ‘वफा न रास आई’ के साथ उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसे लगभग 29 करोड़ लोगों ने देखा। उम्मीद की जा रही है कि आरूषी का यह नया विडियो और भी बड़ा रिकॉर्ड बनाएगा।