धामी कैबिनेट की शाम को लगेगी क्लास लैक्चर देने दिल्ली से देहरादून पहुँचे राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज।
देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने चार दिवसीय दौरे पर इन दिनों देहरादून में है, कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो जाती है ।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी इसे एक रूटीन प्रक्रिया के तहत प्रवास बता रही है जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके प्रवास व पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करने के कार्यक्रम रखे गए है, जिसके तहत कैलाश विजयवर्गीय 14 अक्टूबर को हल्द्वानी पहुंचे विजयवर्गीय ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रात्रि विश्राम किया और 15 तारीख को काशीपुर में कई बैठकों में हिस्सा लिया और रात्रि विश्राम हरिद्वार में किया वही आज सुबह देहरादून पहुंचे हैं
देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट संगठन महामंत्री अजेय कुमार के साथ बैठक की इसके बाद विजयवर्गीय आज दिन भर पदाधिकारियों का सोशल मीडिया, प्रदेश प्रवक्ताओं समेत कई बैठकों में हिस्सा लेंगे वंही आज शाम धामी कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक कर मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड देखेंगे और कल अन्य जनप्रतिनिधियों से भी बैठकों के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
हालांकि यह कार्यक्रम पार्टी के द्वारा जारी किए गए हैं जिसके अनुसार विजयवर्गीय इन तमाम कार्यक्रमो में मौजूद रहेंगे लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो जाती है जिसकी मुख्य बजह 2016 के घटनाक्रम को माना जाता है 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार को गिराने में कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका मानी जाती है इसलिए जब भी विजयवर्गीय उत्तराखंड पहुंचते हैं दो राजनीतिक उठापटक होने की संभावनाएं तेज हो जाती है यही वजह है इन दिनों जिस तरह से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले का मामला हो या विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों के मामले में वर्तमान सरकार की हुई किरकिरी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे समय पर कैलाश विजयवर्गीय का यह चार दिवसीय दौरा काफी अहम माना जा रहा है कुछ राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस दौरे के बाद धामी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार व बदलाव को लेकर भी मुहर लग सकती है।