![](https://khabarnation.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221026-WA0198-780x470.jpg)
देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, दरअसल आज याचिकाकर्ता रविंद्र जुगरान ने प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता कर बीएस सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भी आग्रह किया है, वही रविंद्र जुगरान ने बीएसए सिद्धू समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि बी एस सिद्धू पर देहरादून के राजपुर रोड पर 9 बीघा जमीन पर फर्जी तरीके से जमीन हथियाने और पेड़ काटने के गंभीर आरोप लगे हैं जुगरान ने कहा की वर्ष 2012 में बीएस सिद्धू ने उत्तराखंड में डीजीपी के पद पर रहे हुए इसका दुरूपयोग करते हुए 9 बीघा जमीन पर कब्जा किया साथ ही 25 साल के पेड़ भी काटे ऐसे में बीएस सिद्धू के खिलाफ दोगुनी कार्रवाई होनी चाहिए