खुदा तेरा शुक्र, हिन्दुस्तान जिंदाबाद; सुप्रीम कोर्ट से राहत पर यूं बदला हल्द्वानी का माहौल
हिन्दुस्तान जिंदाबाद, खुदा तेरा शुक्र, खुदा तेरा शुक्र, खुदा तेरा शुक्र…। गुरुवार दोपहर ठीक एक बजकर पच्चीस मिनट पर मोहम्मदी मस्जिद के इमाम जावेद अख्तर ने मंच से जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ऐलान किया इस शुकराने से वनभूलपुरा का आसमान गूंज उठा। साथ में कहीं फफकने तो कहीं सिसकियों के साथ लोगों का दर्द बाहर आया। आसमान की गूंज जैसे ही जमीन पर पहुंची तो फैसला सुनने के लिए वनभूलपुरा पहुंचे सैकड़ों लोगों के चेहरे खिल उठे। यहां लगे हर जमावड़े में अलग-अलग धर्मों के लोग जरूर थे, लेकिन सबके मुंह में एक बात समान थी कि किसी का घर नहीं उजड़ना चाहिए। चार हजार घर कम नहीं होते।
बुधवार की पूरी रात बेचैनी में काटने के बाद गुरुवार सुबह से ही वनभूलपुरा के लाइन नंबर-17 में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आने लगे थे। आठ बजे तक सड़कों पर भीड़ और नौ बजे तक दुआएं पढ़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुईं। फोटो में भीड़ देख स्थानीय मीडिया के साथ बड़े-बड़े कैमरे लेकर देशभर से पहुंचे चैनल वालों ने वनभूलपुरा को चारों तरफ से घेर लिया था। दस बजते-बजते यहां लोगों से हमदर्दी रखने वालों ने भी वनभूलपुरा का रुख कर लिया।
फैसले की घड़ी नजदीक देख और मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर था। सुरक्षा के चलते पुलिस ने क्षत्रिय चौराहे पर पहरा बढ़ा दिया और लोगों से वापस जाने का अनुरोध करने लगी। लोग बैरियर से तो लौट गए लेकिन रास्ते बदलकर-बदलकर लाइन नंबर-17 में दुआएं पढ़ रहे लोगों के साथ आकर खड़े हो ही जा रहे थे।