देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की टेंशन उनके ही नेता ने बढ़ा दी है, दअरसल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की मांग की है, अकील अहमद के इस बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है, बीजेपी ने उनके इस बयान को अपने पेज में शेयर किया है, इसके जरिये बीजेपी उनके इस बयान को हिन्दू विरोधी बताने की कोशिश कर रही है, वही विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एक मांग उठाई है,और ना ही राज्य में उनकी सरकार है, आपको बता दे कि अकील अहमद सहसपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने सहसपुर विधानसभा से आर्यन शर्मा को प्रत्याशी बनाया है,इसके बाद अकील अहमद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन अंतिम क्षण में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
*बाइट-अकील अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस*