पशुपालन मंत्री का बड़ा बयान – मंत्री ने लिया प्रण प्रदेश में आवारा पशुओं को गोशालाओं में किया जाएगा का शिफ्ट सभी जिलाधिकारियों को दिये निर्देश।
उत्तराखंड। प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा पहली बार पौड़ी पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया वहीं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद अपने मंत्रालय के विभागीय अधिकारियों के साथ भी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने समीक्षा बैठक की, सौरभ बहुगुणा ने कहा की प्रदेश में अनुमानित साढ़े 23 हजार जानवर सड़को पर हैं जिनसे काश्तकारो की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है ऐसे में सरकार की ओर से आवारा गौ वंश को गौशाला में शरण दी जा रही है और हमारी सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिलों में सरकारी भूमि पर पशु संरक्षण केन्द्र बनाये जाएंगे जिनमे इन अवारा पशुओं को शरण दी जाएगी जिसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है ताकि बेजुबानों को आसरा मिल सके और किसानों की फसलों को बचाया जा सके।
सौरभ बहुगुणा(पशुपालन मंत्री उत्तराखंड