देहरादून कांजी हाऊस में हुई गायों की दुर्दशा का वीडियो हुआ वायरल , कई गौ माता की आँखे निकाल ले गये चील कौवे ,कई गायों के कान जख्मी तो कई गाय ईश्वर से जीवन मुक्ति की माँग रही दुआएं।
देहरादून।
राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर से हृदय विदारक घटना देखने को मिली है । जहां पर कई गाय मृत मिली है जिनकी आंखें तक निकली हुई नजर आ रही है।। इस घटना को लेकर सभी गौ प्रेमी नाराज हैं…. देखिए ये ये वीडियो
देहरादून का कांजी हाउस अक्सर विवादों में रहता है क्योंकि गायों की खस्ता हालत और उनकी स्थिति को लेकर कई बार सवाल उठाते रहे हैं। एक बार फिर से कांजी हाउस के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई गाय मृत दिख रही हैं। जिनकी आंखें भी निकली हुई हैं हालांकि लोग मान रहे हैं की चील्ह कौवे या गिद्ध की वजह से उनकी आंखें निकाली होगी।
वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कांजी हाउस का मुआयना किया और कांजी हाउस से संबंधित कर्मचारियों को लताड़ भी भी लगाई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर भारी अनियमित को देखकर उन्होंने संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
विद्या सागर कापड़ी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
वंही इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पहुँचे उप नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल ने माना लापरवाही हुई है और गोशाला की स्थित ठीक नही है इस घटना की जांच करवाई जाएगी उससे पहले जो गाये मृत है उनका पोस्टमार्ट करवाया जाएगा अन्य गायो के लिए उचित चारा दवाई और रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी तिवारी समेत सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया है और इतनी बड़ी लापरवाही क्यो हुई इसकी भी उच्च स्तरीय जाँच होगी।
गोपाल राम बेनीवाल उप नगर आयुक्त
हाउस में गाय की देखरेख को लेकर जो लापरवाही बढ़ती गई है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने मामले में पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए लेकिन संचालकों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया ।।