प्रतिभाओं को सम्मानित कर समाज निर्माण को मिलेगी नई दिशा

भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन द्वारा प्रतिवर्ष भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें संसदीय
सेवा, सरकारी सेवा, समाज सेवा, शिक्षा, खेल, सामाजिक न्याय, चिकित्सा, पुलिस सेवा, महिला सशक्तिकरण, कला
एवं संस्कृति, पत्रकारिता, विज्ञान व तकनीक, औधोगिक क्षेत्र आदि क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को सम्मानित किया जाता
है । समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित करना उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को बढावा देना
है ताकि वह निरंतर अपने कार्य में कार्यरत रहें
भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अतुल्य विचारों से समाज के हितों
को केन्द्र में रखकर कार्य करता है साथ ही भारत व विश्व पटल पर कार्यरत विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को तलाशकर
उन्हें उनके अतुल्य कार्य के लिए सम्मानित करता है। भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन देश में शिक्षा, खेल व कला एवं
संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत है।
”
भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन दिनांक 16 जनवरी 2026 (समय 2:00 बजे से 5:00 बजे तक) चंडीगढ स्थित THE
LALIT HOTEL, IT PARK, SECTOR-13 में भारत गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन करने जा रही है
जिसमें 11 राज्यों की प्रतिभाएं भाग लेंगी। भारत गौरव अवार्ड फांउडेशन आपको समारोह में भारत गौरव पुरस्कार व
वक्ता अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए गौरवान्वित महसूस करता है।
आपका आगमन व व्यक्तित्व देश की प्रतिभाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।




