देहरादून।
कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है वही अन्य देशों के द्वारा भी भारत सरकार को मदद पहुचाई जा रही है , जिसके चलते अरब के कतर देश के द्वारा सीएसआर फंड् से भारत को प्रयोजनिक ऑक्सीजन गैस के 7 प्लांट डोनेट किये गए थे जसमे से दो प्लांट उत्त्तराखण्ड को दिए गए जिनमें से एक प्लांट देहरादून के जिला कोरोनेशन अस्पताल व एक हरिद्वार के रुड़की बेस अस्पताल में स्थापित किया गया इस सम्बन्ध में देहरादून के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया इस प्रयोजनिक ऑक्सीजन गैस प्लांट से हमारे यँहा गैस की उपलब्धता बढ़ेगी साथ ही हाई फ्लो ऑक्सीजन गैस प्लांट के स्थापित होने से बेहतर प्रेशराइज्ड गेस की जरूरत पूरी होगी इससे मरीजों के इलाज में मदद मिलगी।
बाइट– डॉ राजीव दीक्षित, जिला सर्विलांस अधिकारी देहरादून