रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक कार्यकर्ताओ को दिए आवश्यक निर्देश।

मसूरी, 10 जुलाई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी स्थित महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भाजपा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आगामी अगस्त माह में प्रस्तावित रक्षा बंधन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति का प्रमुख पर्व है, जो मातृ शक्ति के सम्मान और भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मातृ शक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया।
बैठक के उपरांत मंत्री जोशी ने मसूरी क्षेत्र की जनसमस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने रेहड़ी-पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें शीघ्र चिन्हित कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा, जिससे उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, ओपी उनियाल, राकेश रावत, सतीश, विजय, राजेंद्र रावत, विशाल खरोला, अमित भट्ट, कुशाल राणा, धर्मपाल पवार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।