मनसादेवी मन्दिर की सीढ़ियों पर मची भगदड़ में 6 लोगों की मौके पर हुई मृत्यु, 2 दर्ज से अधिक श्रद्धालु हुए घायल, राहत व वचाव कार्य जारी।

हरिद्वार।
मनसा देवी पैदल मार्ग पर आज सुबह मची भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया है जिसमे 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए है जैसे इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली तत्काल अधिकारी मौके पर पहुँचे है घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है व एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत व वचाव का कार्य चल रहा है । इस सम्बंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया…
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह घटना भगदड़ के कारण हुई है और प्रथमद्रष्टया भगदड़ का कारण यह है कि कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि वहां पर बिजली के तार में करंट फैल गया है लोग बिजली का तार खींचकर सीडी में ऊपर चढ़ना चाह रहे थे उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग इस घटना में घायल हुए है पहले उनका इलाज हो जाये , साथ ही जिलाधिकारी ने अभी इस घटना में 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है।