उत्तराखंडशासन

उत्तरकाशी आपदा के लिए 20 करोड़ की धनराशि मंजूर, राहत एवं बचाव कार्य के लिए आईपीएस अधिकारियों समेत 300 पुलिस कर्मी किये रवाना।

 

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है।

*भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक SDRF  अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, राजीव स्वरूप, प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव (प्रथम) एवं सुरजीत सिंह पंवार, श्वेता चौबे, 1 डिप्टी कमांडेंट तथा 11 डिप्टी एसपी* को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है, जो राहत एवं समन्वय कार्यों का नेतृत्व करेंगे।

साथ ही आपदा प्रबंधन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु *”सेनानायक IRB द्वितीय  श्वेता चौबे के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) तथा आईआरबी द्वितीय, देहरादून* की सी कंपनी के *140 जवानों* को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया है।

इसके अतिरिक्त, *देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों से कुल 160 पुलिसकर्मियों (निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक) को आवश्यक आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है,* जिससे स्थानीय प्रशासन को तेजी से सहयोग प्रदान किया जा सके।

इन त्वरित, समन्वित और सुदृढ़ प्रयासों का उद्देश्य आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनहानि को न्यूनतम करते हुए राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को शीघ्रता एवं प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराना है।

*यह प्रयास है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक शीघ्र सहायता पहुंचे। पुलिस बल को 24×7 अनवरत रूप से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।”*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button