
मसूरी, 23 नवम्बर।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी में पद्मश्री स्वर्गीय सिने अभिनेता टॉम आल्टर की स्मृति में आयोजित अल्ट्रा मैराथन 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं, उप-विजेताओं व प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मैराथन में 50 किमी, 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ में कुल 425 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया, जिनमें बड़ी संख्या में युवा, महिला धावक और देश-विदेश से आए प्रतिभागी शामिल रहे।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की वादियों में स्वास्थ्य, साहस और अनुशासन का ऐसा अनूठा संगम प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि फिटनेस, पर्यावरण जागरूकता और युवा ऊर्जा का सुंदर उत्सव है।
टॉम आल्टर को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी से उनका गहरा नाता रहा है और यह आयोजन उनकी स्मृति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि “क्वीन ऑफ द हिल्स” के नाम से मशहूर मसूरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सौम्य वातावरण के साथ अब स्पोर्ट्स टूरिज्म के क्षेत्र में भी अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।
मंत्री जोशी ने युवा धावकों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन की दौड़ में वही आगे बढ़ते हैं जो कठिनाइयों के बावजूद निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों का उत्साह आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि आज की इस मैराथन में अधिकतर महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां फाइटर जेट चला रही हैं, हर क्षेत्र में बेटियां आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, और सरकार का प्रयास है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षण एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल, पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को पूर्ण समर्थन मिलेगा। अंत में मंत्री जोशी ने सभी धावकों को शुभकामनाएँ देते हुए मसूरी अल्ट्रा मैराथन 2025 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल,
टॉम आल्टर के बेटे जिमी आल्टर, मिसेज ग्लोब अनुराधा गर्ग,संदीप साहनी, मोहन पेटवाल सहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।




