उत्तराखंड
चंपावत में अभिनंदन रैली का आयोजन, सीएम धामी भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नकल विरोधी कानून लागू किए जाने के बाद चंपावत के युवाओं द्वारा आयोजित अभिनंदन और आभार रैली में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी.युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के नकल माफिया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए कैंसर साबित हो रहे थे, जो कीमोथेरेपी से ठीक नहीं हो सकते थे. ऐसे में नकल विरोधी कानून के जरिए इनकी सर्जरी करनी पड़ी. हम राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून लेकर आएं हैं, अब कोई धांधली नहीं हो पाएगी. ये सब घपले सालों से चल रहे थे, पहली बार हमने इसके खिलाफ साहस दिखाया और घोटाले करने वालों के खिलाफ जांच कराई और जेल में डाला.