
देहरादून।।
देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून आगामी 28 से 30 नवंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करने जा रहा है। परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन 28 नवंबर को सुबह 11:30 बजे होगा, जिसमें इसरो के पूर्व चेयरमैन एस. सोमनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा के अनुसार, देशभर के 46 प्रांतों से लगभग 1500 प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। सुनिए क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखरा का बयान




