उत्त्तराखण्ड।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा से आयोग ने छह सवालों को हटा दिया है। जनरल स्टडीज में 150 के बजाए 144 सवालों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। पिछले साल इसकी परीक्षा तीन अप्रैल को हुई थी।आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में जनरल स्टडीज के पेपर से छह सवालों को हटाया गया है। हर सही सवाल के लिए आयोग ने 1.0417 अंक दिए हैं, जबकि गलत जवाब पर 0.2604 अंकों की निगेटिव मार्किंग हुई है। डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय अधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए जनरल की कटऑफ 94.0143 अंक रही है। जबकि सहायक निदेशक कारखाना के पदों के लिए जनरल की कटऑफ सर्वाधिक 103.6498 अंक रही है। आयोग ने रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के प्राप्तांक और सभी पदों के हिसाब से कटऑफ भी जारी की है।