उत्तराखंडशहरी विकास

जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद स्मार्ट सिटी की खुली आँख , एडवाइजरी फोरम की लम्बे अर्से के बाद बैठक हुई आज।

देहरादून।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आज स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम के अध्यक्ष महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में 16वीं बैठक का आयोजन दून लाइब्रेरी बिल्डिंग में किया जिसमे स्मार्ट सिटी प्लान के अन्तर्गत प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया , इसके अन्तर्गत कराए जा रहे समस्त कार्यों की स्थित के बारे में सभी विभागों ने मौजूदा स्थित के बारे में अवगत कराया , इसके अतिरिक्त विशेष रुप से पलटन बाजार में नए छज्जों के निर्माण से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें उनकी विशेषताओं रंग एवं आकार के संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया सभी सदस्यों के द्वारा हिंदी में सभी दुकानों के नाम लिखने हेतु प्रस्ताव दिया जिसका सभी उपस्थित व्यापारियों ने स्वागत किया है। साथ ही छज्जों के कार्य प्रगति के लिए व्यापारियों जनप्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम से समय समय पर मार्गदर्शन लेने हेतु निर्देशित किया गया, इनसे निरीक्षण के उपरांत तीव्र गति से छज्जौ का निर्माण पूर्ण किया जाएगा।

देहरादून को चाइल्ड फ्रेंडली सिटी के रूप में विकसित करने हेतु फ्रेंच बैंक से स्वीकृत परियोजना सिटीज में अन्य स्कूलों के आस पास चाइल्ड फ्रेन्डली बनने हेतु फुटपाथ एवम अन्य कार्य हेतु स्कूलों को शामिल करने एवं अधिकतम बच्चों को लाभान्वित करने की भावना से 30 से अधिक अन्य नए स्कूल शामिल किए जाने हेतु प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।

पीआईयू पीडब्ल्यूडी द्वारा यूपीसीएल से अनुरोध किया गया कि स्मार्ट रोड पर विद्युत पोल खड़े हैं उन्हें शीघ्र शिफ्ट करने की योजना बनाई जाए ताकि निर्माण कार्य में तेजी आए तथा नगर निगम से अनुरोध किया गया की स्मार्ट रोड पर खड़े होल्डिंग आदि को यथा स्थान शिफ्ट किया जाए जिससे स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य में व्यवधान न हो।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं माननीय सदस्यों के समक्ष कार्य में आ रही समस्याओं एवं कठिनाइयों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई जिसके बाद बैठक मे उपस्थित रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं राजपुर विधायक खजान दास के द्वारा उपस्थित सभी विभागो के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण कार्यों में अपेक्षित सहयोग प्रदान कर देहरादून के नागरिकों को योजना का अधिकतम लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा , राजपुर विधायक खजनदास, रायपुर विधायक काऊ, स्मार्ट सिटी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिका, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े,व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी ,पेयजल समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button