उत्तराखंडनिर्वाचनराजनीति

यात्रा डायवर्ट वाला बयान या दिल्ली में केदारनाथ  शिला ले जाने का हो काम ,ये दोनों मुद्दे विपक्ष के लिए संजीवनी का कर रहे काम , सीएम धामी को सौगंध खाकर बचानी पड़ रही जान।

उत्तराखंड, केदारनाथ।

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है जिसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का शिलशिला भी तेजी पकड़ रहा है जँहा एक ओर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चारधाम यात्रा रूट को डायवर्ट करने वाले मुख्यमंत्री के बयान को प्रचारित कर लोगो के मन मे मुख्यमंत्री के खिलाफ माहौल बनाना सुरु कर दिया है साथ ही दिल्ली में  केदारनाथ मन्दिर निर्माण के मुद्दे को लेकर मौजूदा सरकार के खिलाफ केदारनाथ विधानसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार से कांग्रेस को संजीवनी का काम कर रहा है…… जिसपर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना पक्ष रखते हुए विपक्ष द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार को अफवाह बताते हुए कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ की सौगंध कहा कर जनता को यकीन दिलाने की कोशिश की।

ये था कार्यक्रम जिसमें मुख्यमंत्री ने खाई सौगंध—यंहा आपको बतादे कि उपचुनाव के दौरान ही आज केदारनाथ विधनसभा क्षेत्र  चन्द्रापुरी के स्यालसौड में भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन मे पहुँचे धामी ने कहा कि उनकी सरकार शैलारानी के सपनों को धरातल पर उतारने का काम करेगी।

विपक्ष पर आक्रामक प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाने की सभी हदें पार कर रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम पर आने के लिए कोई भी श्रद्धालु एक दिन मे यह तय नही करता कि उसे कहाँ जाना है। यात्रा के लिए कोई भी काफी पहले पारिवारिक विचार विमर्श करता है। कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही अफवाह न केवल उसकी निम्न मानसिकता है, बल्कि हास्यास्पद भी है। उन्होंने कहा कि सनातन और बाबा केदार की धरती को भी क्षेत्र और वर्गवाद मे झोंकने की कोशिश की जा रही है, और जिस तरह से सभी लोगों ने सामूहिक रूप से आपदा के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया वह उनके बुरे मंसूबों को नाकाम करेंगे।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ को सवारने का दावा करने वालों की हकीकत जनता जानती है। जब 2013 मे आपदा आई तो लोग कुप्रबंधन से काल कवालित हुए और घोटाले हो गए। खधान के ट्रक रास्ते मे खड़े हो गए, क्योकि युवराज विदेश यात्रा पर थे।

धामी ने कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ की शिला को दिल्ली ले जाने की अफवाह भी फैलाई है। उन्होंने केदारनाथ की सौगंध खाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया है। कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है इसलिए लोगों की भावना के साथ खेल रही है।।

मेरे पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में सबसे अधिक यात्री चार धाम यात्रा पर आये। इस वर्ष 56 दिनों की केदारनाथ यात्रा कम होने और आपदा से प्रभावित होने के बाबजूद भी सोलह लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किये। जुलाई माह में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आयी भीषण यात्रा में प्रभावितों को मदद देने में हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मैंने स्वयं मंत्रीयो सहित 24 घंटे के अन्दर मौके पर पहुंच कर आपदा प्रबंधन का कार्य अपने हाथों में लेते हुए सोलह हजार से अधिक यात्रियों को तत्काल रेस्क्यू करवाया, जिस कारण जनहानि पर रोक लगी। हम सब साथ मिलकर नया केदार बनायेंगे।….

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button