उत्तराखंड, अल्मोड़ा।
मरचूला के पास खायी में गिरी बस, अभी तक 36 लोगो की दर्दनाक मौत की पुष्टि, 6 गम्भीर रूप से घायल। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊँ कमिश्नर को दिए मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश, हादसे में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख व घायलों को 1-1 लाख की आर्थिक सहता देने की घोषणा, अल्मोड़ा ,पौढ़ी के एआरटीओ प्रवर्तन को किया गया निलंबित।
सुनिए मुख्यमंत्री धामी का बयान।
सुबह आठ बजे से पहले काल के ग्रास में समाई बस,42 सीटर बस में लगभग 60 यात्री थे सवार।
यात्रियों से खचाखच भरी थी बस।गढ़वाल से चलकर बाया भेरंगखाल मरचूला होते हुए रामनगर जा रही थी बस।
मरचूला से पहले कूपी बैंड पर हुआ हादसा।
अभी तक 36 लोगो की मौत होने की सूचना।
एस डी आर एफ ,पुलिस, एम्बुलेंस व स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मजूद।
कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने की हादसे में मृत हुए लोगो की पुष्टि।
सुनिए कुमाऊँ कमिश्नर का बयान।