

उत्तराखंड।
उत्तरकाशी घटना में बड़ा update पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के दामाद मेजर देवल वाजपई भी पर्वतरोहियो में शामिल सुरक्षित बताए जा रहें दामाद, आर्मी से NIM में डेपुटेशन पर कार्यरत हैं मेजर देवल इनके अलावा सांसद निशंक के करीबी बेचैन कंडियाल के बेटे भी दल में शामिल हैं
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम निशंक से फोन पर बात की और स्थिति जानी दोनों सुरक्षित बताए जा रहें हैं