उत्तराखंडमहिला सशक्तिकरणराजनीति

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में करेगा आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन।

देहरादून।

भाजपा महिला मोर्चा आत्मनिर्भर भारत के तहत जिले स्तर पर बड़े सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट का कहना है कि भाजपा अपने संगठन की 19 जिलों में आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन कर रह है।

स्वयंसेवी संस्थाओं के कर्मी भी सम्मेलन में आमंत्रित किए जाएंगे । उनका कहना है कि जिस तरह से उत्तराखंड सरकार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है उसका सीधा फायदा महिलाओं को भी मिल रहा है प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम उठाया है ।भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के कहना है कि बीते दो वर्षों में जीजीडीपी में 1.3 फीसदी की वृद्धि हुई है प्रति व्यक्ति आय में 26 गुना की वृद्धि हुई है।

उनका कहना है कि उसे नजरिए से प्रदेश में महिलाओं को भी काफी फायदा पहुंच रहा है राज्य सरकार ने जिस तरह से काम किया है पिछले एक वर्ष में बेरोजगारी की दर में 4.4 फ़ीसदी का रिकॉर्ड कमी आई है।
भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट का कहना है कि स्थानीय उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए हाउस आफ हिमालय ब्रांड की शुरुआत की गई है इससे महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद को एक वैश्विक बाजार मिल रही है ।

जिससे प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसका फायदा मिल रहा है उनका कहना है कि राज्य सरकार आर्थिक क्षेत्र में जिस तरह से क्रांतिकारी कदम उठाया है ऐसे में अर्थव्यवस्था 26 गुना बढ़ा है प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है ।भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है उसका फायदा सुदूर इलाकों में रहने वाली महिलाओं को भी मिल रहा है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से 50 लाख रुपए तक की योजना पर सब्सिडी दी जा रही है पिछले 5 वर्षों में 40 हजार सूक्ष्म लघु उद्योग की इकाइयां स्थापित की गई है।
स्टार्टअप का बढ़ावा देने के लिए 200 करोड रुपए का उत्तराखंड सरकार ने वेंचर फंड की स्थापना की है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सरकार ने कई क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों के साथ में करार किया है ।

भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश में सरकारी महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 30 फ़ीसदी का क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।पिछले 4 सालों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का प्राप्त करने का अवसर मिला है।

उत्तराखंड सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है जिसका फायदा महिलाओं को प्राप्त हो रहा है चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में निवेश को लेकर काम किया जा रहा है भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राज्य सरकार की उपलब्धियां को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए चर्चा की जाएगी। जगह-जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और उत्तराखंड सरकार महिलाओं के उत्थान और उनके आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए उठा रही कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button