देहरादून।
भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था समेत उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह 21 नवंबर को सचिवालय कूच करेंगे जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य दलों के असहज नेताओं को भी इस प्रदर्शन में आमंत्रित किया है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नियति है न नीति है ना नेतृत्व है इसलिए प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के किसी नेता पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है क्योंकि कांग्रेस समाप्ति की कगार पर है जिस पर कुछ भी बोलना व्यवहारिक नहीं है रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है वर्तमान में जो भी मामले प्रदेश में आए हैं उनका बड़ी बेबाकी के साथ प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है।
आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री भाजपा