देहरादून।
बीजेपी ने कल पूरे प्रदेश भर में मण्डल स्तर तकअंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा है जिसको वेहतर ढंग से किये जाने के लिए पार्टी की ओर से सभी जिलों और मंडलों के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाए साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला जाए।
बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इस कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा के हर एक कार्यकर्ता को अंकिता भंडारी के साथ हुई घटना से गहरा दुख पहुंचा है इसलिए हम सब अंकिता भंडारी के परिवार के साथ खड़े हैं हम सब की संवेदनाएं अंकिता व उसके परिवार के साथ है , प्रदेश वासियों की भावनाओ के अनुरूप हमारी सरकार भी इस पूरे मामले में संवेदनशील है और मुख्यमंत्री का संकल्प है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।