

देहरादून।
एंकर-देहरादून नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने रिकार्ड मतो से विजय हासिल कर कुल 241778 वोट प्राप्त किये है जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल को 136483 वोट मिले। वहीं देहरादून नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल जीत दर्ज कस भाजपा प्रदेश कर्यालय पहुँचे जहाँ पर मीडिया से बात करते हुए नव निर्वाचित मेयर थप्पलीयल ने कहा यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों की जीत है जिस पर जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संकल्प भी है कि 2025 -26 में देहरादून को देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाना है जिसकी दिशा में जनता ने भी अपनी मुहर लगा दी है। इस जीत के लिए हम देहरादून के सभी शहर वासियों का धन्यवाद करते हैं। सुनिए नव निर्वाचित मेयर का बयान
सौरभ थपलियाल, नव निवर्वाचित महापौर देहरादून।