
देहरादून, 16 सितम्बर।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसंदावाला पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा की चपेट में आए उत्तर प्रदेश के रेहरा गांव के चार मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मसंदावाला में लापता तीन मजदूरों के शवों की शीघ्र तलाश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मसंदावाला में लापता तीन मजदूरों के शव शीघ्र तलाशने के भी निर्देश दिए। इसमें मृतक पंकज युवक का शव मिल गया है। बाकी तीन लोग प्रीतम, मोनू, पुष्पेंदर लापता है।
इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मजाडा गांव, भण्डार गांव, ढाकपट्टी, खारसी गांव तथा मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलों और मार्गों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है, उनकी खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू और व्यवस्थित ढंग से की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा के इस दुःख की घड़ी में प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।