उत्तराखंडधर्मस्व/धार्मिकमंत्रिपरिषदशासन
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अष्टमी पर किया कन्या पूजन प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मातारानी से की प्रार्थना।

देहरादून, 30 सितम्बर।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर आज अपने आवास पर परिवार संग विधिवत कन्या पूजन कर नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कैबिनेट मंत्री जोशी ने कन्याओं के पांव पखारे, उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व मातृशक्ति की आराधना और सम्मान की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कैबिनेट मंत्री ने सभी की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के सम्मान की गौरवमयी परंपरा रही है और नवरात्रि का यह पर्व उसी महान परंपरा का प्रतीक है।