
देहरादून।।
अतिवृष्टि के कारण मसूरी विधानसभा के कई गाँवो के लोग बेघर हो गए जबकि कई ऐसे परिवार है जिनको भले ही राशन मिल रहा हो लेकिन पकाने के लिए गैस सिलेंडर व चूल्हा तक नही बचा है रास्ते अभी पूरी तरह दुरुष्ट भी नही हो पाए है लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों के बावजूद भी पीड़ितों के बीच दो दिन पूर्व फुलेत गाँव पहुँचे स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन सभी से मुलाकात की उनका दुःख दर्द सुना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया था …उनमें से कुछ ऐसी महिलाएं भी थी जिनका सबकुछ तो तबाह हुआ ही था बल्कि खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर व चूल्हा तक नही था उन महिलाओं के।बीच आज फिर मंत्री गणेश जोशी सिलेंडर व अन्य आवश्यक सामग्री लेकर पहुँचे तो उन महिलाओं के चेहरे खिल उठे देखिए दोनों तस्वीरें।