Mahashivratri पर सीएम ने बनखंडी महादेव मंदिर में मेले का किया शुभारंभ, नकल विरोधी कानून पर कही ये बात
अपने दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाशिवरात्रि के मौके पर आज चकरपुर के प्रसिद्ध बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने चकरपुर के प्रसिद्ध बनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया. वहीं मुख्यमंत्री ने बनखंडी महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली की कामना की. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं नकल विरोधी कानून बनाए जाने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि सभी नौकरियों के लिए मेहनत करें और किसी के बरगलाने में ना आएं.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया जलाभिषेक: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे थे. जहां आज अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा के चकरपुर स्थित प्रसिद्ध बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने बनखंडी महादेव शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले सात दिवसीय प्रसिद्ध मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली और शांति की कामना की.