
ब्रेकिंग न्यूज़:
कांग्रेस हाईकमान ने की बड़ी नियुक्तियाँ — प्रीतम सिंह और डॉ. हरक सिंह रावत को सौंपी अहम जिम्मेदारियाँ
कांग्रेस हाईकमान ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को कांग्रेस प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि अनुभवी नेता डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों नेताओं को आगामी चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई है ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरा जा सके।




