CBI जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का सीएम आवास कूच, पुलिस हिरासत में कई नेता
उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच मांग को लेकर बीते कई दिनों से चल रहा कांग्रेस को विरोध-प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज मंगलवार 21 फरवरी को भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया.सीएम आवास कूच से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संबोधित भी किया और सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके बाद कांग्रेसजन पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को न्यू कैंट रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थोड़ी देर बाद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया.