देहरादून।
मानसून को देखते हुए देहरादून प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग द्वारा दी गयी भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज दोपहर से ही मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, वंही बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने नदियों के किनारे व रेनवसेरो का निरीक्षण किया इस दौरान अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीएम ने बताया कि भारी वारिश के चलते देहरादून में रिस्पना व बिंदाल नदी और ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है इसके साथ ही जिन लोंगो के पास दूसरी जगह नही है उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा चिन्ह्ति स्थानों पर रखने की व्यवस्था की गई है और जिलापूर्ति अधिकारी को ऐसे लोगों के खान पान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है इसके साथ ही वारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला अधिकारी ने सभी तहसीलों को अलर्ट किया है,।
इसके साथ ही तहसील आपदा कंट्रोलरूम व जिला कंट्रोलरूम भी 24 घण्टे सक्रीय रहेगा रात के लिए अलग टीम बनाई गई है और जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम देहरादून व नगर निगम ऋषिकेश को भी अलर्ट मूड पर रखा गया है साथ ही एडीएम ने जानकारी देते हुए कहा अभी रायपुर क्षेत्र को मौषम विभग ने रेड अलर्ट किया था फिलहाल उसे हटा दिया है लेकिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीआरएफ समेत आपदा से निपटने वाली सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।
बाइट-के के मिश्रा, एडीएम देहरादून।