
देहरादून।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव व महानिदेश सूचना बंशीधर तिवारी ने सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक व उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य से खबरों के सम्बंध में एसएसपी देहरादून को पत्र लिखकर सम्बंधित सोशल मीडिया के संचालकों के खिलाफ कार्यवाई करने के सम्बंध में पत्र लिखा है जिसकी देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने पुष्टि करते हुए कार्यवाई करने की बात कही है। सुनिए एसएसपी का बयान
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “डीजी सूचना की तरफ से शिकायत मिली हुई है। उन्होंने कई स्क्रीनशॉट भी भेजे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर उनके विभाग और उनकी व्यक्तित्व छवि को बदनाम कर रहे हैं।”
अब इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है। साइबर सेल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत छवि नहीं, बल्कि राज्य की सूचना प्रणाली की साख से जुड़ा है ।
यंहा आपको बतादें कि पछले कई महीनों से डीजी सूचना बंशीधर तिवारी सोशल मीडिया ,मीडिया व मीडिया इंफ्लून्सर की राडार पर है,महानिदेशक सूचना के तौर पर उनके द्वारा जिस तरह से पत्रकारों के हित मे किये गए कार्यो व मुख्यमंत्री धामी की जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं को जनता के बीच पहुँचाने का काम किया गया है उससे सत्ताधारी पार्टी भाजपा के धामी विरोधी गुट व विपक्षी पार्टियों के पेट मे दर्द हो रहा है इसलिए सूचना महानिदेशक तिवारी को हर मामले में लपेटने का काम करते हुए मुख्यमंत्री धामी की छबि को खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।




