धामी कैबिनेट में फेरबदल तय दो से अधिक मंत्रियो की हो सकती छुट्टी नए विधायको को मंत्रिमंडल में मिल सकती जगह- सूत्र
देहरादून।
उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक सियासत गरमाई हुई नजर आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ धन सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के दिल्ली दौरे के बाद से ही उत्तराखंड की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
हालाकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के दिल्ली दौरे को एक संयोग करार दिया जा रहा है। लेकिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, व डॉ धन सिंह रावत का भी इसी समय दिल्ली जाना राजनीतिक चर्चाओं को बढ़ावा दे रहा है ।
हालांकि सत्ताधारी पार्टी के नेता इसे महज एक संयोग बता रहे है लेकिन राजनीतिक पण्डित इसे एक बड़े बदलाव की दृष्टि से देख रहे है क्योंकि इस समय जँहा एक ओर सरकार व संगठन के खिलाफ जनता का प्रदेश भर में आक्रोश दिखाई दे रहा है वंही यूकेएसएसएससी, विधानसभा में बैकडोर भर्ती व चर्चित अंकिता हत्याकांड से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ऐसे समय मे अचानक मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कैबिनेट मंत्रियों का दिल्ली में होना कुछ और ही बया कर रहा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान उत्तराखंड सरकार में बड़ा परिवर्तन कर सकता है जिसमे प्रेम चन्द समेत कई मंत्रियों की छुट्टी करते हुए नए चेहरों को मौका मिल सकता है।