देहरादून।
देहरादून में आजकल जाम की समस्या हर सड़क चौक चौराहे पर बनी रहती है जाम की समस्या से लोग काफी परेशान रहते हैं और उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है जहां एक ओर प्रशासन लोगों को जाम से निजात दिलाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वहीं उनका यह दावा धरातल पर हवा हवाई होते दिखाई दे रहा है।
वही ट्रैफिक के बिगड़ते हालात पर देहरादून की जिलाधिकारी व स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनीका का कहना है कि एसएसपी के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को देखा जा रहा है और जरूरत पड़ने पर मैं भी ट्रैफिक व्यवस्था का मुआयना करती रहती हूं रही बात चलन की तो चालान भी ट्रैफिक के नियमों के अनुसार ही काटे जा रहे है।
आगे स्मार्ट सिटी के कार्यो को लेकर कार्यकारी अधिकारी सोनिका का कहना है कि स्मार्ट सिटी विकसित करने के उद्देश्य से शहर की सड़कों पर काम चल रहा है जिस कारण कुछ परेशानी जरूर हो रही है लेकिन इसको जल्द पूरा करने के लिए लगातार मोनिटरिंग की जा रही है,