Tehri: घर तक नहीं पहुंची बिजली लेकिन काश्तकार को थमा दिया बिल
ऊर्जा निगम के ऊपर ग्रामीणों के घर बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी है। लेकिन प्रतापनगर के कोलधार गांव में ऊर्जा निगम ने एक काश्तकार के घर बिजली तो पहुंचाई नहीं उल्टा बिल जरूर थमा दिया। बिना बिजली के बिल आने से परेशान ग्रामीण अब विभाग के चक्कर काट रहा है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रतापनगर ब्लॉक के कोलधार गांव निवासी शूरवीर सिंह ने पिछले साल अक्टूबर में ऊर्जा निगम में अपने मकान के लिये बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन किया था। उस दौरान विभाग ने उनकी 1600 रूपये की पर्ची काटी और उनके मकान तक बिजली का खंभा लगाकर तार भी पहुंचा दी। शूरवीर सिंह के घर में बिजली का मीटर भी लगा दिया। लेकिन बिजली नहीं आई।
पिछले साल से अभी तक शूरवीर सिंह के घर पर बिजली नहीं आई है। परेशान शूरवीर सिंह बीते अप्रैल माह में जब शिकायत लेकर ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई और हैरानी की बात ये है कि उन्हें 573 रूपये का बिजली का बिल थमा दिया गया।
परेशान शूरवीर सिंह अब विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। शूरवीर सिंह का कहना है कि नौ महीने से वह बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बिजली नहीं आई। विभाग को बिजली लगानी चाहिये थी, लेकिन विभाग ने बिना बिजली के ही बिजली का बिल थमा दिया।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के एसडीओ सद्दाम अली ने बताया कि ग्रामीण के घर तक बिजली लाइन बिछा दी गई थी। लाइन में कुछ दिक्कत के कारण सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। जल्द ही ग्रामीण के घर पर बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बिल भी माफ कर दिया जाएगा।