15 लाख की ठगी के आरोप में घाना का नागरिक गिरफ्तार, गिफ्ट भेजने के नाम पर हड़पी रकम
गिफ्ट भेजने के नाम पर ऋषिकेश के व्यक्ति से 15 लाख ठगने के आरोप में साइबर पुलिस ने घाना के नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद हुई है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश के एक व्यक्ति ने दिसंबर में मुकदमा दर्ज कराया था। उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आए। उसने खुद को विदेशी महिला बताया और उनसे दोस्ती की बात कही। कुछ दिन बात करते हो गए तो कथित महिला ने उन्हें एक गिफ्ट भेजने को कहा। व्यक्ति राजी हो गए। कुछ दिन बाद फिर फोन आया और बताया गया कि उनका गिफ्ट कस्टम विभाग वालों ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है।
आरोपी गिफ्ट छुड़वाने के लिए कस्टम अधिकारी बना और व्यक्ति से पैसे मांगे। कभी किसी शुल्क के नाम पर तो कभी टैक्स के नाम पर उनसे मोटी रकम खातों में ट्रांसफर कराई गई। कुल मिलाकर उनसे 15 लाख रुपये जमा करा लिए गए। साइबर पुलिस ने जब जांच की तो कुछ बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के बारे में पता चला। इन्हें ट्रेस करते हुए साइबर पुलिस दिल्ली जा पहुंची। मोहन गार्डन से एबुका ओबीआई नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मूल रूप से घाना का रहने वाला है।