उत्तराखंड, हरिद्वार।
हरिद्वार कांवड़ मेला शुरू होने में अब कुछ ही वक्त रह गया है. ऐसे में प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज DM विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार के तमाम विभागों के साथ कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया और कांवड़ पटरी को 10 जुलाई से पहले ठीक करने के निर्देश दिए.
6 जुलाई को हरियाणा राज्य, यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर जिलों के एसएसपी और डीएम के साथ एक मीटिंग रखी गई है , ज्यादातर कांवड़िये इन्हीं जिलों से आते हैं
14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.