उत्तराखंडराजनीति

हरीश रावत पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने लगाए टिकट बेंचने के आरोप हरदा ने की आने ही निष्काषन की पेशकश।

देहरादून

कांग्रेस के भीतर सिर फुटौव्वल मची हुई है, जो खुलकर सामने आ रही है. उत्तराखंड में पार्टी के भीतर मचे घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा क्षोभ व्यक्त कर खलबली मचा दी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से खुद को बाहर निकाले जाने की बात कह डाली है. उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रमुख रहे रावत पर हाल में, उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता रणजीत सिंह रावत (Ranjit Singh Rawat) विधानसभा चुनाव के टिकट बेचने का आरोप लगाया. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया में एक बयान जारी करते हुए रावत ने लिखा कि होली में बुराइयों को जला दिया जाता है और अब कांग्रेस को भी हरीश रावत का होलिका दहन कर देना चाहिए. वहीं, प्रीतम सिंह (Pritam Singh) और रणजीत ​रावत कैंप हरीश रावत को बीजेपी का एजेंट बताकर उनकी तुलना ओवैसी से कर रहा है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि यह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो… तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है. यह आरोप मुझ पर लगाया गया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे.’

उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में नेताओं की तकरार का दौर जारी है. सीएम रहते हरीश रावत के बेहद करीब रहे रणजीत सिंह रावत ने हरीश रावत पर 2022 विधानसभा चुनाव के टिकटों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. रावत ने सोशल मीडिया पर साफ-साफ लिखा कि उन पर लगे हुए आरोप बेहद गंभीर हैं और लगाने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस के आधिकारिक पद पर है. ऐसे में उन्होंने पार्टी से अपने निष्कासन की मांग की.

हरीश रावत का टुइट

कितने गंभीर आरोप लगाए गए?
रणजीत सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत अपनी भोली भाली बातों और मासूम शक्ल के दम पर कई नेताओं का कैरियर बर्बाद कर चुके हैं और कई के सपनों से खेल चुके हैं. रणजीत का दावा है कि हरीश रावत ने टिकटों के वितरण में जबरदस्त पैसों का खेल खेला. हरीश रावत पर आरोप लगाने में वह यही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कह दिया कि जिन लोगों से हरीश रावत ने पैसे की वसूली की वह अब पैसे वापस मांग रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button