देहरादून ।
कोरोना से बच्चों को बचाने की दिशा में केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। जिसके तहत कल से देशभर में अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। 16 मार्च से इस अभियान की शुरूआत होगी। इसके लिए सभी तैयारियां उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली हैं। राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि उत्तराखंड में 12 से14 साल के करीब साढ़े तीन लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य हैं। केंद्र सरकार की गाईडलाईनस के अनुसार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र से राज्य को चार लाख वैक्सीन मिल चुकी है। राज्य के सभी जनपदों में वैक्सीन पहुंचा दी गई है। अधिक से अधिक बच्चों को जल्द लाभ देने के लिए वैक्सीन सभी जिला, ब्लॉक और स्कूलों में लगाई जाएगी।
बाइट–डॉ कुलदीप मार्तोलिया, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी उत्त्तराखण्ड