उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर आफत की बारिश होने की संभावना है। दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र में अगले 4 दिन यानी 18, 19, 20 और 21 अगस्त को प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19, 20 और 21 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश का सिलसिला प्रदेश भर में देखने को मिलेगा। जिसे देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मैदान से पहाड़ तक कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
कल से लेकर अगले चार दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में कहीं- कहीं भारी बारिश होने कि संभावना है। साथ ही कहा कि कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। ऐसे में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस संबंध में राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।