देहरादून।
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि वह पहले अपनी अंदरूनी लड़ाई पर ध्यान दें।
लापता केदार भंडारी मामले में केदार भंडारी के माता-पिता गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे। उत्तरकाशी का रहने वाला केदार भंडारी है लंबे समय से लापता है। हालांकि पुलिस ने पुलिस कस्टडी से भागकर नदी में कूद जाने की बात कही है।
केदार भंडारी के अभी तक ना मिलने से परिजनों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है। देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे केदार भंडारी के माता पिता के समर्थन में
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे और उन्होंने केदार के माता पिता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड के डीजीपी को हटाए जाने की मांग की है और कहा कि पुलिस लापरवाह बनी है। हालांकि इस मामले में तत्कालीन लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद मामले में कार्रवाई की गई है। बता दें कि केदार भंडारी मिसिंग मामले की जांच डीआइजी गढ़वाल रेंज कर रहे हैं।
करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस