देहरादून
बीजेपी ने रणनीति के तहत उत्त्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों में 59 पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी लेकिन 11 सीटों को लेकर अभी भी माथा पच्ची जारी है, वही कुमाऊँ की रानीखेत विधानसभा को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि वंहा से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की पत्नी को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है , क्योंकि सांसद बनने से पहले रानीखेत विधानसभा से अजय भट्ट चुनाव लड़ते थे इस लिहाज से अजय भट्ट की इस सीट पर मजबूत पकड़ मानी जा रही है। लेकिन आज अजय भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो खबरे चल रही है वो गलत है हमने जब अपने लिए पार्टी से कभी टिकट नही माँगी तो पत्नी के लिए टिकट मांगने का सबाल ही नही उठता लेकिन वंहा के कुछ कार्यकर्ता इसतरह की माँग जरूर कर रहे है , साथ ही भट्ट ने कहा हमारी पत्नी हाईकोर्ट में वकील है वहाँ प्रक्टिस करती है लेकिन इसतरह की खबरों के चलते हमने अपनी पत्नी को वंहा जाने से भी रोक दिया है ।
बाइट- अजय भट्ट, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री