
देहरादून।
भाजपा मुख्यालय देहरादून में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हमेशा साफ रही है और गैरसैंण में हुए अनुपूरक बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने बार-बार कांग्रेस को चर्चा के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने वार्ता करना उचित नहीं समझा उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मीडिया के सामने तो बयानबाजी करती रही, लेकिन सदन के भीतर चर्चा से गायब हो गई। सरकार ने प्रदेशहित को देखते हुए अनुपूरक बजट को पास कराया और कैबिनेट के महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाया। भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस केवल दिखावा कर रही है, जबकि भाजपा सरकार जनता और प्रदेश की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।
सुरेश जोशी, प्रदेश प्रवक्ता,बीजेपी