देहरादून।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार व राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है इसी के क्रम में आज भारत सरकार से नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने उत्तराखंड में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जिसके तहत डॉ पॉल ने राजधानी देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आंगनवाड़ी केंद्र एएनएम सेंटर आदि का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मरीजों व स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी वार्ता की साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली ।
वही निरीक्षण के दौरान डॉ पॉल द्वारा पाया गया कि पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत आभा आईडी नहीं बन पा रही है जिसको लेकर डॉ पॉल द्वारा संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ….साथ ही योग प्रशिक्षण एवं संजीवनी के माध्यम से चल रही टेलीमेडिसिन की सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली… साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन आरोग्य अभियान के बारे में बताया जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में आम जनमानस में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है इस दौरान डॉ पॉल ने एक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने 3 वर्ष के बच्चों के होम विजिट पर भी जोर दिया साथ ही आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली इस निरीक्षण के दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ पॉल के साथ उत्तराखंड के प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ,निदेशक डॉ सरोज नैथानी देहरादून के सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान साथ मे मौजूद प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने हेल्थ सेन्टर में पहुँचे बच्चे को गोद मे उठाकर दुलारा।